Saturday, January 27, 2018

Features of Microsoft Office in Hindi

Features of Microsoft Office 2007

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की  विशेषतायें

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के 2007 वर्जन से पहले मार्केट में  Office 1.0 से Office 2003 आ चुके है,  आपको बता दें कि Office 1.0 नवम्‍बर 19, 1990 को लांच किया गया था और Office 2007 इसके 16 वर्ष बाद जनवरी 30, 2007 को लांच किया गया। लेकिन पिछले 16 वर्षो में Microsoft Office ने पूरी दुनिया भर के कम्‍प्‍यूटरों पर अपना राज कर लिया। वैसे तो Microsoft Office पहले से सुविधाओं से युक्‍त था, किन्‍तु इसके 2007 वर्जन में इसके मूलभूत लुक और सुविधाओं में क्रान्तिकारी बदलाव किया गया, जिससे यह पहले से भी ज्‍यादा सरल और तेज बन गया। इसमें पहली बार मेन्‍यू को समाप्‍त कर रिबन को जोडा गया, मेन्‍यू के अन्‍दर छिपे हुए सारे महत्‍वपूर्ण टूल अब Office 2007 में रिबन पर ही यूजर के सामने दिखने लगे। जिससे काम करने में और भी आसानी हो गयी। अब भले ही इसके बाद Office 2010 और Office 2013 लांच हो चुके हैं, लेकिन Office 2003 के बाद  Office 2007 ही मेरी व्‍यक्तिगत पसंद है और इस का use बहुत ही आसानी से कर सकते है. Hum aap ko is site ke through ms world re related bahut saari jaankari share karte rahege plz is Article ke baare me comment ke through jarur bataye